इन 5 योगासन से करें अपने गुस्से पर काबू


By Priyanka Pal04, Jan 2025 02:58 PMjagranjosh.com

कई लोगों को गुस्सा करने की बहुत बुरी आदत होती है। जो अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते आज इस वेब स्टोरी में जानिए ऐसे ही 5 योगासन के बारे में।

अनुलोम – विलोम

सांस को कंट्रोल करने में यह आसन मददगार साबित होता है, जिससे आपका मन शांत और क्रोध कम होता है।

कपालभाति

इस प्राणायाम से दिमाग को शांत करने और तनाव कम करने में मदद मिलती है। अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है तो आपके लिए ये आसन फायदेमंद साबित हो सकता है।

पादहस्तासन

इस आसन में आगे झुककर हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करते हैं। इससे रीढ़ की हड्डी को खींचा जाता है और स्ट्रेस कम होता है।

त्रिकोणासन

इस आसन में शरीर को त्रिकोण की तरह मोड़ते हैं। यह शरीर को फ्लेक्सिबल बनाता है और इससे आपकी टेंशन भी कम होती है।

वृक्षासन

इस आसन में पेड़ की तरह खड़े रहना होता है। जिससे संतुलन और एकाग्रता बढ़ती, जिससे आपका मन शांत होता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Impressive Education Of Yeh Jawaani Hai Deewani Star Cast