YouTube से कमा सकते पैसे, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल।
By Gaurav Kumar02, Aug 2022 03:36 PMjagranjosh.com
वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब केवल युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है आप इस से अच्छें पैसे भी कमा सकते है।
बीते सालों में गूगल (Google) ने इसे और भी यूजर-फ्रेंडली बनाया है ताकि गांव-देहात तक इसकी पहुंच को बढ़ा सकें। आप चैनल शुरू करते समय इन बातों का ख़्याल जरूरी रखें।
चैनल शुरू करने के सालभर के अंदर यानी 12 महीनो में आपके चैनल पर दर्शकों ने कम से कम 4000 घंटे बिताए हों, यह सुनिश्चित करें।
चैनल की पहली एनवर्सी से पहले कम से कम 1000 सब्सक्राइबर जुटाने का काम जरुर&कर लें।
वीडियो से पैसे कमाने के लिए उसे मॉनेटाइज करना जरूरी है इसके लिए वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो मैनेजर में जाएं और “Monetize with Ads” पर क्लिक करें।
आपके चैनल का नाम उसकी लोकप्रियता को काफी हद तक प्रभावित करता है। चैनल का नाम ऐसा रखें जो आसान हो ताकि जब भी किसी को आपके वीडियोज देखने हो तो वह आसानी से आपके चैनल पर पहुंच जाए।
चैनल पर हाई-क्वॉलिटी और छोटी-छोटी अवधि के वीडियोज अपलोड करें चैनल पर नियमित रूप से और पूरे अनुशासन के साथ वीडियोज डालते रहें वर्ना आपकी व्यूयरशिप खराब हो सकती है।