फेवरेट कॉफी से जानिये पर्सनैलिटी का राज़
By Priyanka Pal
11, Jan 2023 06:07 PM
jagranjosh.com
दुनिया में लाखो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं लेकिन कॉफी बनाने के भी अलग तरीके होते हैं उन्हीं से आप किसी के भी स्वभाव का पता लगा सकते हैं।
ब्लैक कॉफी पसंद करनेवाले हेल्थ कॉन्शियस, दूसरों से सीधी बात बोलना जानते हैं और इनको जिंदगी एकदम सरलतम तरीके से जीना पसंद होता है।
Cappuccino कॉफी पीने वाले लोग एडवेंच्यरस, खुले विचार वाले, ईमानदार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं।
यह लोग हमेशा ज्यादा सोचते भी रहते हैं और किसी की न सुनने वाले और अपने फैसले स्वयं लेने वाले लोग होते हैं।
Espresso कॉफी पसंद करनेवाले लोग अकेले ही सब पर भारी होते हैं हमेशा सख्त रूटीन को यह फोलो करनेवाले और हर काम समय पर पूरा करनेवाले लोग होते हैं।
Latte कॉफी पीने वाले लोगों को खुद के लिए फैसले लेने में बहुत परेशानी होती है इनका व्यवहार दूसरों के प्रति सरल और सहज होता है।
Latte कॉफी पीने वाले हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़े रहते हैं।
Cold कॉफी पीने वाले लोग अपने जीवन में नई चीज़े करना पसंद करनेवाले और कभी –कभी लापरवाह रहनेवाले होते हैं।
यह भी देखेंअंतर&समझिए&
हरिशंकर परसाई के अनमोल वचन
Read More