भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कितने पढ़े-लिखे हैं?


By Priyanka Pal21, Aug 2024 05:41 PMjagranjosh.com

युवराज पर बनेगी बायोपिक

क्रिकेट की दुनिया के किंग रह चुके युवराज सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं। दरअसल टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और निर्माता रवि भागचंदका युवराज की एक रोमांचक नई बायोपिक लाने वाले हैं।

फिल्म की कहानी

आने वाली बायोपिक एक ही ओवर में उनके छह छक्कों से लेकर कैंसर के खिलाफ उनकी साहसी लड़ाई तक के बारे में होगी।

युवराज सिंह

2011 विश्व कप में हीरो रहे क्रिकेटर युवराज सिंह ने क्रिकेट में 25 साल के करियर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

क्रिकेटर का जन्म

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसबंर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ वह एक पंजाबी परिवार से आते हैं। उनके पिता भी एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं।

फेवरेट गेम्स

युवराज को बचपन से ही टेनिस और रोलर स्केटिंग जैसे खेलों में रुचि थी और वे इसमें काफी अच्छे भी थे।

पढ़ाई

युवराज ने क्लास 12 तक चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्‍कूल से पढ़ाई की है। जिसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया।

बाल कलाकर

बहुत ही कम लोग यह बात जानते हैं कि उन्होंने बाल कलाकार के रूप में पंजाबी फिल्म मेहंगी सगना और पुत्त सरदारा में बहुट छोटा किरदार किया था।

सिक्सर किंग

टी- 20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के और टी-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी सिक्सर किंग युवराज के नाम है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Impressive Success Story Of Ahsaas Channa For Young Girls