धरती पर मौजूद बिना ग्रैविटी वाली 5 जगाहें


By Priyanka Pal23, Nov 2024 05:49 PMjagranjosh.com

धरती के हर हिस्से में ग्रैविटी है, लेकिन क्या आप कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां ग्रैविटी लेवल जीरो है? यदि नहीं तो आज इस वेब स्टोरी में जानिए –

नैनागढ़ रिवर्स वाटरफॉल

महाराष्ट्र में आपने काफी झरने देखे होंगे, लेकिन क्या आपने पानी को नीचे से ऊपर की ओर बहता हुआ दिखता है। हकीकत में यहां पानी ऊपर से नीचे ही गिरता है, लेकिन हवा के तेज झोंकों की वजह से यहां ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों को धोखा हो जाता है।

मिस्ट्री स्पॉट

अमेरिका की इस जगह की खोज साल 1950 में की गई थी। यहां भी ग्रैविटी न होने के दावे किए जाते हैं, जिसकी वजह से यहां चीजें नीचे से ऊपर की ओर आती दिखती हैं।

मैग्नेटिक हिल

लेह के पहाड़ों पर कारें बिना इंजन के ऊपर की ओर चलती हुई दिखती हैं, लेकिन यह सच नहीं है। यहां आस-पास की ढलानों का लेआउट ऐसा है कि यहां ऑप्टिकल इल्यूजन पैदा होता है।

स्पूक हिल

फ्लोरिडा लेक वेल्स रिज पर स्थित इस जगह को ग्रैविटी हिल भी कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां कारें अपने आप पहाड़ों की ओर खिंची चली जाती हैं। लेकिन, यह भी नजरों को धोखा है।

द ओरेगॉन वोर्टेक्स

यूएसए यह अमेरिका के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक हैं। यहां भी लोगों को चीजें ऊपर की ओर लुढ़कती दिखती हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Country Drinks The Most Coffee?