अब पढ़ाई से दिल नहीं चुराएंगे बच्चे, डालें ये 10 आदत


By Mahima Sharan25, Mar 2024 10:15 AMjagranjosh.com

स्टडी पैटर्न

बेहतर पेरेंटिंग पैटर्न में  में बच्चों के अंदर अच्छी और हेल्दी आदतें डेपलव करना बेहद ही जरूरी है। अधिकतर माता-पिता की यह शिकायत होती है कि उनके बच्चे पढ़ाई से दिल चुराते हैं।

अच्छा करियर

हालांकि पेरेंट्स जानते हैं कि पढ़ाई भविष्य में बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है, इसलिए वे बच्चों को फोर्स करते हैं। लेकिन बच्चे इन बातों से बेखबर होते है।

फॉलों करें ये टिप्स

ऐसे में बच्चों में पढ़ाई की अच्छी आदतें डालना बेहद ही जरूरी है। तब ही जाकर बच्चे पूरे फोकस के साथ पढ़ना शुरू करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं अच्छी आदतों से बच्चों में खुद से पढ़ाई का स्किल भी डेवलप होगा।

रूटीन

सबसे पहले बच्चे के लिए एक फिक्स रुटीन तैयार करें, लेकिन ध्यान रखें कि वो समय बच्चों के खेलने के समय से क्रैश नहीं करता है। फिर बच्चों में नियमित उसी समय में पढ़ने की आदत डालें।

स्टडी एरिया

माता-पिता के तौर पर यह सुनिश्चित करना बेहद ही जरूरी है आपका बच्चा जहां पढ़ रहा है वहां मन भटकाने वाली कोई भी वस्तु न हो। साथ ही उस कमरे में किसी तरह का शोर-गुल न हो। ऐसे में बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है।

प्रेशर न डाले

कई बार पेरेंट्स बच्चों पर एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए प्रेशर डालते हैं, लेकिन यह बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए निगेटिव साबित हो सकता है। अगर आप चाहते है कि आपका बच्चा खुशी-खुशी पढ़ाई करें तो उन्हें फोर्स करना बंद कर दें।

लिखने की आदत

लिखने से चीजें जल्दी याद होती है। अगर आपके बच्चों को याद करने में कठिनाई होती है तो उन में लिखने की आदत विकसित करें। इससे एक और फायदा होगा उनकी राइटिंग भी सुधरेगी और राइटिंग स्पीड भी बढ़ता है।

हेल्दी डाइट

बच्चों के मेंटल हेल्थ में विकास के लिए हेल्दी डाइट बेहद ही जरूरी है। इसलिए माता-पिता के तौर पर यह सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे को सही मात्रा में पोषण मिलें ताकि उनके मस्तिष्क का विकास हो और पढ़ाई में उनका मन लगे।

डिस्ट्रैक्शन वाली चीजों से दूर

ज्यादातर बच्चों का पढ़ाई में मन न लगने का मुख्य कारण सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताना। इसलिए अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम पर ध्यान दें। जितना हो सके उन्हें सोशल मीडिया जैसी चीजों से दूर रखें।

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खुद से पढ़ने बैठे, तो उनके अंदर इन आदतों को विकसित करना जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दुनिया पर छोड़नी है अपनी छाप, मिलिट्री लीडर जैसा रखिए दिमाग