आपके बच्चे में है हाई IQ, इन 10 आदतों से जानें


By Priyanka Pal13, Jan 2024 06:56 PMjagranjosh.com

जिज्ञासा

जो बच्चे अपने आस - पास दुनिया को समझने लगते हैं, ये प्रतिभाशाली युवा अक्सर ज्ञानवर्धन सवाल पूछते रहते हैं।

किताबें पढ़ना

बच्चों को पुस्तकों को पढ़ने का शौक होना यह उनकी भाषा कौशल और बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देता है।

जल्दी सीखना

किसी भी चीज की जब सीखने की इच्छा हो तो हाइ IQ वाले छात्र सबकुछ जल्दी सीखने लगते हैं।

क्रिएटिव थिंकिग

किसी भी चीज के बारे में या कहें अपने स्कूल के आइसमेंट को क्रिएटिव ढंग से करने लगना।

तेज याददाश्त

प्रतिभाशाली बच्चों में किसी भी चीज को याद रखने की बड़ी प्रबल क्षमता होती है, जिससे वे क्लास में हर बार पहला स्थान हासिल करते हैं।

प्रोबल्म - सोल्बर

वे किसी भी समस्या को हर तर्क के साथ समझने लगें और हमेशा कुछ नए सोल्युश के साथ पेश हो।

इमोशन

जब बच्चों को दूसरों की भावनाओं के प्रति सहानुभूति और लोगों की गहन समझ हो।

स्किल की भरमार

ये बच्चे अक्सर पढ़ने में गहरी रुचि रखने के साथ - साथ कई कौशलों को भी सीखने का हुनर रखते हैँ।

उत्साहित

प्रतिभाशाली बच्चे अक्सर अपने अंदर की बढ़ी हुई उत्सुकता के लिए अपने कौशलों के साथ सभी कामों में लगन से काम करते हैं।

जटिल विषय

हाई IQ वाले बच्चे को मैथ्स और साइंस जटिल विषयों के प्रति गहरा लगाव होता है।

बच्चे का झूठ पकड़ें, कहीं हमेशा के लिए न पड़ जाए ये आदत