प्रधानमंत्री से बात करनी हो तो कैसे करें? जानें 4 तरीके


By Priyanka Pal26, Jul 2024 06:40 PMjagranjosh.com

क्या आपको भी कभी - कभी देश के प्रधानमंत्री से मिलने या बात करने का मन करता है? यदि हां तो जानिए कि आप देश के प्रधानमंत्री से किन 4 तरीकों से संपर्क बना सकते हैं।

प्रधानमंत्री से संपर्क करने के 4 तरीके

आज इस वेब स्टोरी में जानिए जनता से सीधा संपर्क बनाने के लिए, प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़ी कई ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओं के बारे में।

1. पत्र लिखना

अगर आप भारत के माननीय प्रधानमंत्री को कुछ संदेश देना चाहते हैं तो, डाक के माध्यम से पीएमओ से संपर्क करने के लिए पता साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली-110011, फोन नंबर - 011-23014547 कर सकते हैं।

2. फैक्स

आप फैक्स के माध्यम से पीएमओ से संपर्क कर सकते हैं। +91-11-23019545, 23016857 पर फैक्स भेजकर पीएमओ को सुझाव या समस्या बता सकते हैं।

3. ईमेल

डिजिलॉकर, वेबसाइट और पीएम पेज पर पीएमओ को ईमेल से जानकारी दे सकते हैं। नरेन्द्रमोदी1234@gmail.com पर ईमेल लिख सकते हैं, जो प्रधानमंत्री तक पहुंच जाएगा।

4. यूट्यूब चैनल

पीएमओ के यूट्यूब चैनल पर आपको मैसेज का ऑप्शन मिलेगा, वहां क्लिक करने के बाद आप अपने सावल पीएम तक पहुंचा सकते हैं।

ट्विटर

आप @pmoindia पर संदेश लिखकर या ट्वीट करके अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं।

पोर्टल

आप अपनी शिकायत को विस्तार से Mygov.nic.in पार्टल पर आसानी से बता सकते हैं।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

रोजाना की जिंदगी में AI का इस्तेमाल ऐसे करें