रोजाना की जिंदगी में AI का इस्तेमाल ऐसे करें


By Priyanka Pal29, Jul 2024 06:00 AMjagranjosh.com

रोजाना की जिंदगी में AI

डिजिटल युग में लोग अपने लिए सुविधाओं को आसान करने के लिए चैट - जीपीटी, AI टूल जैसे स्मार्ट तरीकों का इस्तेमाल अपनी रेगुलर लाइफ में कर रहे हैं।

AI का सही इस्तेमाल

अगर आप भी AI टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज जानिए इस वेब स्टरी में कि आप अपनी रेगुलर लाइफ में इसका सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

1. लेेटर लिखना

AI के इस्तेमाल से आप कुछ चंद सेकंडों में एक अच्छा लेटर लिख सकते हैं। इसी के साथ आप अपने लिखे हुए लेखों की प्रूफरीडिंग भी कर सकते हैं।

2. भाषा समझना

लैंग्वेज मॉडल की हेल्प से आप कठिन विषय को अपनी भाषा में आसानी से लिख सकते हैं। अब आपके लिए दुनिया की कोई भी भाषा समझना बहुत आसान हो गया है।

3. टीचर बनाएं

चैट जीपीटी और AI टूल का इस्तेमाल आप इसे अपना टीचर बनाने के लिए भी कर सकते हैं। आप इससे कुछ भी दे पूछ सकते हैं।

4. एप

अगर आप कोई एप डेवलप करने में रुचि रखते हैं, तो AI आपके लिए और भी हेल्पफुल साबित हो सकता है। इसकी अगर आप हेल्प या अपने काम को थोड़ा और आसान बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

सेल्फ डाउट करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये 5 किताबें