By Priyanka Pal18, Dec 2024 05:36 PMjagranjosh.com
कंप्यूटर साइंस में कोडिंग का काफी दबदबा बढ़ता जा रहा है। आप अगर इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो जानिए इन 5 बेस्ट कोडिंग कोर्स कौन से हैं।
फुल स्टैक डेवलपर कोर्स
फुल स्टैक डेवलपर वेबसाइट का फ्रंट एंड और बैक एंड दोनों ही पार्ट को डिजाइन और डेवलप कर सकता है। इस कोर्स में आपको HTML, CSS, JavaScript, Node.js, React, Angular और कई अन्य तकनीकों के बारे में सीखने को मिलेगा।
डेटा साइंस
कोर्स में डेटा कलेक्ट करने के तरीके सिखाए जाते हैं। इसे करने के लिए Python, R, और SQL जैसी लैंग्वेज आनी जरूरी हैं।
मशीन लर्निंग कोर्स
इसमें एलगोरिदम और मशीन लर्निंग के बारे में सिखाया जाता है। इससे जुड़े कई फ्री ऑनलाइन कोर्स मौजूद हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
इसमें आपको कई नई चीजें एक्प्लोर करने को मिलेंगी, जैसे कि नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजन और रोबोटिक्स के बारे में सीख सकेंगे।
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क को सुरक्षित रखते हैं। इस कोर्स में आप हैकिंग और दूसरे साइबर खतरों से बचने के तरीके सीख सकत हैं।
ऐसी ही स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
खाली समय में आते हैं फालतू ख्याल, सोचने के तरीकों में ऐसे लाएं बदलाव