ये 8 बॉडी लैंग्वेज हैक्स आपको बनाते हैं आत्मविश्वासी


By Mahima Sharan11, Jul 2024 02:28 PMjagranjosh.com

बॉडी लैंग्वेज

हमारी बॉडी लैंग्वेज हमारे कॉन्फिडेंस को दर्शाती है। अगर आप लोगों के सामने खुद को आत्मविश्वासी दिखाना चाहते हैं, तो यहां बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं। इन टिप्स की मदद से आप खुद को आत्मविश्वासी बना सकते हैं-

पावर पोज़

इंटरव्यू या प्रेजेंटेशन में बातचीत से पहले, कुछ मिनटों के लिए आत्मविश्वास से भरे पोज़ में खड़े होने का प्रयास करें।

आई कॉन्टेक्ट

जब भी आप किसी से बात करते है, उस वक्त सामने वाले की आंखों में देखकर बात करें। ऐसा करने से आपका कॉन्फिडेंस बुस्ट होता है।

हैंड स्टीपल

चर्चा के दौरान, अधिकार और विचारशीलता दिखाने के लिए हैंड स्टीपल जेस्चर का उपयोग करें।

खुली हथेली का इशारा

बातचीत के दौरान खुली हथेलियां दिखाना ईमानदारी और खुलेपन को दर्शाता है। इसलिए जब भी आप किसी से बात करें उस वक्त अपने हाथों को खुला रखें।

सिर झुकाना

सुनते समय अपने सिर को थोड़ा सा एक तरफ झुकाना सहानुभूति और समझ को दर्शाता है।

ये टिप्स आपको कॉन्फिडेंस बनाते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

काम के तनाव से चकराता है सिर, ऐसे मैनेज करें