ये 5 खूबियां बताएंगी आप हैं विकास की राह पर


By Priyanka Pal23, Sep 2023 03:29 PMjagranjosh.com

व्यक्तित्व विकास

कैसे पता चलेगा कि आपने इतने सालों में तरक्की की है या नहीं इसका कोई माप या गणना किससे पता लगाया जा सकता है। आइए जानें -

कॉम्पिटिशन पसंद नहीं

जब आप किसी प्रतिस्पर्धा में होते हैं तो तुलना होना लाज्मी है और उस खेल के नियम आपके हिसाब से नहीं होते।

सक्सेस से ज्यादा पछतावा

जहां जाने के लिए आप प्लेन कर रहे होते हैं वो जगह सिर्फ ऑप्शन बन जाती है और आप अपने कार्य में विलीन हो जाते हैं। इस वजह से आपको सिर्फ निराशा और अफसोस होता है।

लोग आपका इस्तेमाल कर रहे हैं

जो सब करते हैं वही आपको भी करना है लेकिन कुछ बेहतरीन तकनीक, योजना और तजुर्वे से जिससे आप अलग उभरकर आएं।

जिस रास्ते पर हैं वो अच्छा लगता है

यह हम सब मानते हैं ज्ञान कभी किसी को पूरा नहीं मिला लेकिन राह का आनंद क्यों न अपने तरीके से लिया जाए जिसे आप बखूबी से लेना जानते हैं।

पहले की स्थिती से बेखबर

जब लोग आपके पास आकर कहने लगें यार तू बदल गया है जिसे आप सकारात्मक रूप से ले सकें तब समझिए की आप तरक्की की राह पर हैं।

अंधेरे से लगता है डर? जान लें खुद में छिपे राज