By Mahima Sharan24, Sep 2023 11:06 AMjagranjosh.com
अंधेरे से डर
ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ बच्चों को ही अंधेरों ले डर लगता है, बल्कि कुछ बड़े भी ऐसे है जिन्हें अंधेरे से बहुत ही ज्यादा डर लगता है।
निक्टोफोबिया
वैसे तो अंधेरे से डरना सामान्य सी बात है, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनका अंधेरे में जाने के नाम से ही बुरा हाल होने लगता है और अंग्रेजी में इन लोगों को निक्टोफोबिया कहते हैं।
पर्सनैलिटी
लेकिन क्या आप जानते हैं जिन लोगों को अंधेरे से डर लगता है उनकी पर्सनैलिटी कैसी होती है? अगर नहीं तो आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।
क्या सोचते है
कुछ लोग अंधेरे में जाने से इसलिए डरते है कि उन्हें लगता है कि उस अंधेरे में कुछ छिपा हुआ है। इस दौरान वे अपने विचारों, भावनाओं और यादों पर नियंत्रण नहीं रख पाते।
रचनात्मक दृष्टि
इस कारण से कई लोगों में एंग्जायटी अटैक का खतरा भी होता है। वहीं, अगर आपको अंधेरे से बहुत ज्यादा डर लगता है तो है सकता है कि आपकी रचनात्मक दृष्टि और कल्पना शक्ति बहुत तेज हो।
काल्पनिक शक्ति
साथ ही आप उन लोगों में आते हैं जो अपनी बातों को आसानी से दूसरों से साथ साझा कर पाते हैं और आपकी काल्पनिक शक्ति बहुत तेज है।
अन्याय
आप किसी के भी साथ अन्याय होते हुई नहीं देख सकते हैं। चाहे वह रियल लाइफ में हो या फिर किसी काल्पनिक कहानी में । यह बातें आपको बहुत ही ज्यादा परेशान करती है।