By Mahima Sharan09, Apr 2025 01:25 PMjagranjosh.com
चैटजीपीटी पर क्या न करें शेयर
चैटजीपीटी आज हमारे जीवन का दैनिक हिस्सा बन गया है। कुछ पूछना हो या कोई मेल लिखनी हो, हम सबसे पहले चैटजीपीटी से ही पूछते हैं। आज चैटजीपीटी आसानी से हमारे लिए कोडिंग भी कर सकता है। अंग्रेजी की वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि Excess of everything is bad, यह काफी हद तक सच भी है। आज हम चैटजीपीटी पर इतने निर्भर हो चुके हैं, कि हम अपने सभी पर्सनल डिटेल इस पर शेयर कर देते हैं। अगर आप भी चैटजीपीटी पर इतने निर्भर हो चुके हैं, तो सावधान क्योंकि यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। आज हम आप आपको उन पर्
अपनी आइडेंटिटी
चैटपीजीटी मशीन है और मशीनों के साथ कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है, इसलिए भूलकर भी अपनी पर्सनल आइडेंटिटी जैसे की मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट डिटेल्स, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ चैटजीपीटी पर शेयर न करें।
अपनी हेल्थ रिपोर्ट
अगर आप किसी तरह की बीमारी या समस्या से जूझ रहे हैं, तो भूलकर इस बारे में चैटजीपीटी पर चर्चा न करें। हम में से ज्यादातर लोगों को एआई से चीजें पूछना सुविधाजनक लग सकता है, लेकिन बता दें कि एआई चैटबॉट HIPAA जैसे कानूनों के अंतर्गत नहीं आते हैं, जिसके कारण वे मेडिकल डेटा को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं। अपनी इन जानकारियों की गोपनीयता बनाए रखना बेहद ही जरूरी है।
बैंकिंग और फाइनेंस की जानकारी
आज साइबर फ्रॉड, हैकिंग जैसी घटनाओं को न्यूज पेपर की हेडिंग बनना आम बात है। एक गलती आपको जिंदगी भरकर का झटका दें सकती है। अगर आप फाइनेंशियल क्राइसिस से बचना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, निवेश अकाउंट क्रेडेंशियल जैसी जानकारी को चैटजीपीटी पर शेयर न करें।
कार्यस्थल या मालिकाना डेटा
कार्य-संबंधित कार्यों के लिए AI टूल का उपयोग करते समय सावधान रहें। भले ही आप सिर्फ़ ईमेल तैयार कर रहे हों या किसी दस्तावेज़ का सारांश दे रहे हों, जिसमें क्लाइंट की जानकारी, दस्तावेज़ या मालिकाना कोड शामिल हैं, आपकी कंपनी को गंभीर जोखिमों में डाल सकते हैं।
पासवर्ड और लॉगिन क्रेडेंशियल
AI एजेंट ज़्यादा जटिल कार्य कर रहे हैं, इसलिए कुछ लोग लॉगिन क्रेडेंशियल शेयर करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। यह एक बड़ा रेड फ्लैग है। AI चैटबॉट पासवर्ड मैनेजर नहीं हैं। उन्हें पिन, सुरक्षा प्रश्न या मल्टी-फैक्टर सुरक्षित करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया था।
अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो भूलकर भी इन चीजों को चैटजीपीटी के साथ शेयर न करें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ