ये 5 टंग ट्विस्टर्स बच्चों का दिमाग बनाएंगे शार्प
By Priyanka Pal
05, Nov 2023 03:51 PM
jagranjosh.com
शार्प माइंड
बचपन में जो बच्चे बोलने में हकलाते हैं और जो दिमाग से कमजोर होते हैं उनके लिए कुछ टंग ट्विस्टर्स आएंगे काम।
कच्चा पापड़ पक्का पापड़
एक ही तरह के शब्दों को जब उल्टा-फुलटा करके बोला जाता है तो दिमाग तेज और बोलने में शुद्धी आती है।
फासले का फासला
हिंदी में सभी शब्दों का समावेश होता है इन कुछ शब्दों की सहायता से आपका बच्चा फर्राटेदार बोलना शुरू कर देता है।
भालु काला आलू भूरा
बच्चों का अक्सर दोस्तों के बीच में न बोलने से और गलत भी बोलने से मजाक उड़ाया जाता है इसलिए जरूरी है उन्हें बोलना सिखाना।
उड़ी चिड़ी ऊंची उड़ी सब्जी पूड़ी ठंडी पड़ी
मजाक - मजाक में बच्चे जो ज्ञान लें वह भी महत्वपूर्ण बन जाता है।
पीतल के पतीले मे पका पपीता पीला पीला
बच्चों को आसानी से समझाने के लिए ये टंग ट्विस्टर्स बड़े काम के हैं। इन्हें बोल - बोलकर आपके बच्चे दोहरा सकते हैं।
पढ़ाई में बनना है बेस्ट, करें ये 8 काम
Read More