पढ़ाई में बनना है बेस्ट, करें ये 8 काम


By Mahima Sharan19, Sep 2023 01:45 PMjagranjosh.com

पढ़ाई में अच्छा

हर कोई पढ़ाई में अच्छा बनना चाहता है। इसके लिए वे मेहनत भी करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग सफल नहीं हो पाते हैं।

बन जाएंगे ब्रिलियंट

अगर आप पढ़ाई में अच्छा होना चाहते हैं, तो कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है जिसके बाद आप सिर्फ अच्छे ही नहीं बल्कि ब्रिलियंट भी बन जाएंगे।

लक्ष्य तय करना

प्लानिंग के बिना काम करने से जीवन दिशाहीन हो जाती है। इसलिए पहले से ही एक लक्ष्य निर्धारित करें और के तहत योजना बनाकर कार्य करें।

कम विश लिस्ट

कोशिश करें कि आपके विश लिस्ट में बड़ी-बड़ी कामयाबियां हासिल करना शामिल हो। वहीं, छोटे-मोटे मौज मस्ती की विश लिस्ट को कम रखने की कोशिश करें।

मुश्किल का सामना

ज्यादातर छात्र मुश्किल चीजों से दूरी बनाते है, लेकिन यह आदत उन्हें कमजोर बनाती है। इसलिए कोशिश करें की किसी भी मुश्किल को डट कर सामना करें चाहे वे कोई मुश्किल विषय या टॉपिक ही क्यों न हो।

पढ़ने की जगह

पढ़ाई के दौरान हमारे स्टडी स्पेस बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। इसलिए एक पढ़ाई के लिए साफ-सुथरी और ऐसी जगह चुनें जहां डिस्ट्रिक्ट करने के लिए कोई गैजेट्स या लोग न हो।

सवाल पूछना

ज्यादातर बच्चे कक्षा में सवाल पूछने से हिचकिचाते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है सवाल पूछने से टीचर नाराज होंगे या बच्चे हंसेगे। हालांकि ऐसी सोच रखना बिल्कुल गलत है। सवाल पूछने से कभी भी हिचकिचाना नहीं चाहिए।

पूरी नींद

नींद का हमारे दिमाग पर सीधा प्रभाव पड़ता है। कम सोने वाले लोगों की तुलना में नींद पूरा करने वाले लोगों की याददाश्त ज्यादा मजबूत होती है, क्योंकि हमारे शरीर की तरह दिमाग को भी आराम की जरूरत होती है।

टाइम टेबल

सफल बनने के लिए टाइम टेबल का होना बेहद ही जरूरी है। खासकर बात छात्र जीवन की होतो। पढ़ाई से लेकर खेल तक का निर्धारित समय होना चाहिए।

मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं ये योगासन