7 बेस्ट टेस्ट टेकिंग टिप्स


By Priyanka Pal28, Feb 2025 11:11 AMjagranjosh.com

बेस्ट टेस्ट टेकिंग टिप्स

हर एग्जाम अलग होता है ऐसे में कोशिश करें कि आप पेपर को सही ढंग से लिखने की प्रैक्टिस करें। आज जानिए टेस्ट पेपर लिखने के लिए 7 बेहतरीन तरीकों के बारे में।

निर्देश

किसी भी एग्जाम में जितना जरूरी पेपर लिखना है उतना ही जरूरी है आप उसमें लिखे दिशा – निर्देशों को पढ़ें। जिसके जरिए सभी सवालों के आंसर लिखने के तरीके के बारे में आप अपने दिमाग में समझ सकते हैं।

सभी सवाल पढ़ना

पेपर मिलने से पहले उसमें दिए गए सभी सवालों को पढ़ने से आपको ये आइडिया मिल जाता है कि किस सवाल को कितना समय देना है।

चैप्टर पढ़ना

किसी भी बड़े चैप्टर के सभी सवालों के जवाब रटने के बजाए उस चैप्टर को पढ़ें ताकि आप आंसर खुद से बेहतर लिख सकें।

जिनके आंसर आते हैं

जिन सवालो के जवाब आपको आते हैं उन्हें बिना समय की बर्बादी किए बिना लिखना शुरू करें। जिनके जवाब नहीं पता उनके आंसर बाद में लिख सकते हैं।

जो सवाल छोड़ दिए उन्हें लिखें

आपको लग सकता है कि इनमें से कुछ प्रश्न उतने चुनौतीपूर्ण नहीं हैं जितना आपने पहले सोचा था।

दोबारा नजर डालना

एक बार जब आपको लगे कि आपने सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए हैं, तो दोबारा पेपर चेक करना जरूरी होता है।

व्याकरण

आखिर में इतना समय जरूर निकाल लें जिससे आप अपनी व्याकरण की गलतियों को चेक कर पाएं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

भारतीय सेना में मिलेगी नौकरी, क्लियर करें ये 5 डिफेंस एग्जाम