भारतीय सेना में मिलेगी नौकरी, क्लियर करें ये 5 डिफेंस एग्जाम


By Mahima Sharan28, Feb 2025 10:02 AMjagranjosh.com

भारतीय सेना में भर्ती

हर युवा का सपना होता है कि वे भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की भलाई में योगदान करें। अगर आप भी सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं, तो आइए जानते हैं कितने प्रकार के परीक्षा होते हैं, जिन्हें पास करना बेहद ही जरूरी है।

एनडीए/एनए

नेशनल डिफेंस एकेडमी  (NDA) या नेवल एकेडमी (NA) की परीक्षा साल में दो बार होती है। इस परीक्षा में 12वीं पास युवा शामिल हो सकते हैं। एनडीए के माध्यम से उम्मीदवारों को आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में शामिल होने का मौका मिलता है।

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)

भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर, ऑफिसर्स इन ग्राउंड ड्यूटी-टेक्निकल और ऑफिसर्स इन ग्राउंड ड्यूटी-नॉन-टेक्निकल के पदों पर भर्ती के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है। ऐसे में आप एएफसीएटी (AFCAT) की परीक्षा देकर सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम के माध्यम से आप इंडियन कोस्ट गार्ड में ऑफिसर बन सकते हैं। यह नौकरी आपको समुद्री सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और बचाव मिशन शामिल होने का मौका देती है।

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट

अगर आप BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB  आदि में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह एग्जाम आपके लिए ही है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास केवल ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS)

यूपीएससी की ओर से सीडीएस एग्जाम आयोजित की जाती है। अगर आप देश के विभिन्न आर्म्ड फोर्स में भर्ती होना चाहते हैं, तो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ये डिफेंस एग्जाम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाएं?