लिखने की स्पीड कैसे बढ़ाएं?


By Priyanka Pal28, Feb 2025 06:00 AMjagranjosh.com

लिखने की स्पीड बढ़ाएं

राइटिंग स्पीड को प्रैक्टिस के जरिए सुधारा जा सकता है। आज जानिए लिखने की स्पीड को बढ़ाने के जबरदस्त तरीकों के बारे में।

सही पेन

अगर आपका पेन सही नहीं होगा, तो आपकी स्पीड भी धीमी होगी। बहुत पतली या मोटी निब वाले पेन से बचें इन असर भी आपकी स्पीड पर पड़ता है।

पेन सही से पकड़ना

अगर आप पेन को ज्यादा टाइट पकड़ते हैं, तो हाथ जल्दी थक जाता है और स्पीड धीमी हो जाती है।

प्रैक्टिस बढ़ाएं

अगर आप अचानक से तेज़ लिखने की कोशिश करेंगे, तो लिखावट खराब हो सकती है।

शॉर्टकट और आसान ट्रिक्स

छोटे शब्दों के लिए शॉर्ट फॉर्म्स, लेटर्स को ज्यादा गोल या घुमावदार न बनाएं, सीधा और सरल लिखकर आप अपनी स्पीड़ को बढ़ा सकते हैं।

फास्ट राइटिंग

किसी अखबार या किताब से पैराग्राफ चुनें और उसे टाइमर लगाकर आप अपनी लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

खुद को समय दें

लिखने की स्पीड एक दिन में नहीं बढ़ती, लेकिन अगर आप रोजाना 10 मिनट निकालें तो राइटिंग को सुधारा जा सकता है।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

नार्सिसिस्ट के 5 प्रकार क्या हैं?