भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कौन से हैं?


By Priyanka Pal25, Jan 2025 01:52 PMjagranjosh.com

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। यहां रोजाना 13 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

हावड़ा जंक्शन

हावड़ा जंक्शन को भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं, जो कि भारत में मौजूद किसी भी रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक संख्या है।

सियालदह रेलवे स्टेशन

भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल का सियालदह रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन 150 साल पुराना है, यहां पर कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 21 है और यहां कुल 27 ट्रैक हैं।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

भारत के तीसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात करें, तो वह मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल है। जिसे पहले बोरीबंदर रेलवे स्टेशन के नाम से जानते थे। यहां कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 18 है।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 17 प्लेटफॉर्म हैं। यह स्टेशन चेन्नई को नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से जोड़ने का काम करता है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

देश की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म की संख्या 16 है और यहां पर कुल 18 ट्रैक हैं।

अहमदाबाद जंक्शन

गुजरात का अहमदाबाद जंक्शन बहुत पुराना है। यहां कुल 12 प्लेटफॉर्म और 12 टैक है। यहां रोजाना लगभग 200,000 यात्री सफर करते हैं।

खड़गपुर जंक्शन

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जंक्शन में कुल 7 प्लेटफॉर्म और 12 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिसे दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म माना जाता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

SP और DCP में क्या अंतर है? जानें सुविधाएं और जिम्मेदारियां