ये 7 किताबें बदल सकती हैं आपके सोचने का नजरिया


By Priyanka Pal06, Feb 2025 06:00 AMjagranjosh.com

क्या आप अपने सोचने का नजरिया बदलना चाहते हैं, यदि हां तो आज हम बताने जा रहे हैं आपको 7 ऐसी किताबें जो आपके सोचने का नजरिया बदलकर रख देंगी।

ReWork

यह एक ऐसी किताब है जो आपको ये बताएगी कि काम की तरफ जो आपका नजरिया है, वो कैसे अलग होना चाहिए।

You Don’t Care What People Think of You

अगर आप जानना चाहते हैं कि जिंदगी कैसे जीनी है तो ये किताब आपके बड़े काम आने वाली है। कोई भी आपके बारे में कुछ भी सोच रहा हो आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। यह बुक आपको बहुत कुछ सिखा सकती है।

Sapiens

इंसानों की इस धरती पर शुरूआत कैसे हुई, कैसे इंसान सभी जीव – जंतुओं के बीच ताकतवर बना इन सभी दिलचस्प बातों का जिक्र इस किताब में मिलता है।

Beyond the last blue Mountain

JRD टाटा की बायोग्रफी आप इस बुक में जानेगें कि कैसे उन्होंने टाटा की शुरूआत की। इसी के साथ कैसा रहा था उनका सफर आदि के बारे में आप इसमें जान पाएंगे।

Man’s search for meaning

अगर आप इस बुक में लिखा सबकुछ समझना चाहते हैं, तो शिद्दत के साथ इस किताब को आसानी से पढ़ सकते हैं।

Elon Musk

इस बुक के जरिए आप यह समझ सकते हैं कि एलोन मस्क का दिमाग कैसे चलता है। हर बारिकियों को आप इस बुक के जरिए समझ सकते हैं।

Will

मार्क मेंसन की बायोग्रफी आप उन्हीं के शब्दों में समझ सकते हैं। आप जानेंगे कि उन्होंने जिन – जिन चीजों को पाने के लिए फोकस किया वो सब कैसे पाया।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

परीक्षा से एक दिन पहले करें ये काम, 100% आएंगे अच्छे नंबर