बिना ट्यूशन भी घर पढ़ सकते हैं बच्चे, डालें ये 7 आदतें
By Mahima Sharan08, Jul 2024 01:16 PMjagranjosh.com
नहीं पडे़गी ट्यूशन की जरूरत
बच्चे चाहे छोटे हो या बड़े सभी को ट्यूशन की लत लग गई है। ऐसा कह सकते हैं कि आज के समय में ट्यूशन क्लास का मानो ट्रेंड सा चलने लगा है। स्कूल से आने के बाद अक्सर बनने ट्यूशन जाते हैं।
बच्चों को करें मोटिवेट
सिर्फ बच्चे ही नहीं पेरेंट्स को भी ऐसा लगता है कि सिक्योर फ्यूचर के लिए ट्यूशन बहुत ही जरूरी है। ट्यूशन की मदद से ही बच्चे एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
घर पर पढ़ना
बच्चों के लिए ट्यूशन इतने भी जरूरी नहीं होते। अगर घर पर ही बच्चों को पढ़ने का सही माहौल मिल जाए तो वे एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और अच्छे नंबर ला सकते हैं।
शेड्यूल तैयार करें
पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए बेहद जरूरी है कि एक शेड्यूल बनाना। शेड्यूल की मदद से बच्चों में नियमित तौर पर पढ़ने की आदत विकसित होती है। शेड्यूल में बच्चे का पढ़ने से लेकर खेलने सभी का टाइम फिक्स रखें और उसी के हिसाब से उन्हें काम के लिए प्रोत्साहित करें।
रेगुलर पढ़ाई करना
बच्चों को ट्यूशन भेजने का सबसे बड़ा मोटिवेट होता है उन्हें नियमित तौर पर पढ़ाई करवाना, लेकिन यह काम आप घर पर भी कर सकते हैं। इसके लिए बच्चों के स्टडी टाइम को फिक्स करें और जरुरत हो तो उन दौरान खुद भी उनके साथ बैठे।
तारीफ करें
बच्चे प्यार और तारीफ के भूखे होते हैं। ऐसे में जब आप अच्छा प्रदर्शन करने पर उनकी तारीफ करेंगे, तो वे पढ़ाई को लेकर और मोटिवेट होंगे और अपना 100 प्रतिशत देंगे।
उनके साथ बैठे
बच्चों का मन बहुत चंचल होता है। जब वे अकेले कमरे में पढ़ाई के लिए बैठने हैं, तो ध्यान भटकना बहुत ही आम है। इसलिए आप बच्चों के साथ बैठे ऐसा करने से उनका पूरा फोकस पढ़ाई पर रहेगा।
इन टिप्स की मदद से आप बच्चों को घर पर ही पढ़ा सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ