कौन सी आदतें स्टूडेंट की सफलता की राह में बाधक होती हैं?


By Priyanka Pal30, Dec 2024 03:45 PMjagranjosh.com

टालमटोल से लेकर खराब टाइम मैनेजमेंट तक की सभी बेकार आदतों के बारे में जानें, जो स्टूडेंट की सफलता को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

टालमटोल

काम टालने से तनाव पैदा होता है, काम की क्वालिटी कम होती है और समय सीमा चूकने का कारण बन सकता है, जिससे आपकी पढ़ाई पर भी असर कम पड़ता है। लगातार टालमटोल करने से प्रभावी टाइम मैनेजमें में बाधा होती है और मिलने वाली सफलता भी दूर हो जाती है।

खराब टाइम मैनेजमेंट

खराब टाइम मैनेजमेंट आपकी प्रोडक्टिविटी पर भी बुरा असर डालता है और अंतिम समय में रटने और असाइनमेंट को अनदेखा करने का रिजल्ट होता है।

डिस्ट्रेक्शन

पढ़ाई करते समय सोशल मीडिया, वीडियो गेम आपकी सीखने में बाधा डालता है। इससे पढ़ाई में ध्यान लगाने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पढ़ाई में आप दूसरों की अपेक्षा पीछे हो जाते हैं।

क्लास बंक मारना

रोजाना क्लास छोड़ने का मतलब है कि पाठ पढ़ाई से काफी दूर जाने का सोच रहे हैं। इससे पढ़ाई से जुड़ाव और सिलेबस को जानने में आपको कठिनाई महसूस हो सकती है।

नोट्स लेना

एक्टिव तरीके से नोट्स न लेने पर, स्टूडेंट को एग्जाम या असाइनमेंट के लिए जरूरी होने पर याद रखने में कठिनाई होती है।

रटना

आखिरी समय में रटने से कुछ समय के लिए याद तो हो सकता है, लेकिन लंबे समय तक याद रखने के लिए आप सक्षम नहीं हो पाते। रटने से स्ट्रेस और थकान के कारण ध्यान कम लगता है।

शिक्षण

बिना किसी विषय – वस्तु से जुड़े नोट्स को पढ़ना समझना और प्रैक्टिस करना शामिल है। अवधारणाओं को सुदृढ़ करने और स्मृति को बढ़ाने के लिए अधिक प्रभावी हैं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

इन बुक्स को पढ़कर वंदना ने किया UPSC का एग्जाम क्रैक