एक अच्छे बॉस में होती हैं ये 7 क्वालिटी
By Priyanka Pal
17, Oct 2024 06:15 PM
jagranjosh.com
एक बॉस का अच्छा होना कई लोगों के लिए सक्सेस का काम करता है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए कि आखिर अच्छे बॉस में कौन सी क्वालिटी पाई जाती हैं।
विजनरी
एक अच्छा बॉस कंपनी के भले सोचने के अलावा अपने कर्मचारियों की तरक्की के सपने भी देखता है, इसी तरक्की के सपने देखने वाला बॉस विजनरी होता है।
खुशमिजाज
किसी मुश्किल में चिल्लाने की बजाए प्यार से समझाने और हमेशा हेल्प करने वाला अच्छा बॉस बन सकता है।
मोटिवेट
परेशानियों के दौरान भी कर्मचारियों को हमेशा प्रेरणा देने वाला अच्छा बॉस कहलाता है।
इंटेलिजेंट
इमोशनल इंटेलिजेंस वाला बॉस और तेज दिमाग के मुकाबले अपने कर्मचारियों से बढ़िया काम ले सकता है।
आजादी
कर्मचारी को उसके तरीके से काम करने की आजादी देने वाला बॉस कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का काम करते हैं।
जिम्मेदार
अच्छे बॉस गलतियों की जिम्मेदारी खुद पर लेते हैं और अपने कर्मचारियों को सजा मिलने से बचाने का काम करते हैं।
तारीफ
टीम में कोई भी कर्मचारी ज्यादा अच्छा काम करता है तो एक अच्छा बॉस उसकी तारीफ करना कभी नहीं भूलता और बाकियों को उनसे सीखने के लिए मोटिवेट करता है।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
ये 7 प्रभावी तरीके आपकी हैंडराइटिंग में करेंगे सुधार
Read More