By Priyanka Pal28, Oct 2024 03:16 PMjagranjosh.com
किसी को ना कहना कभी - कभी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हमें डर रहता है कि सामने वाले को बुरा न लगे। लेकिन अगर आप सही तरीके से किसी को ना कहना चाहते हैं, तो आगे बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं।
कारण बताएं
अगर आप किसी को अपने किसी जरूरी काम की वजह से मना करना चाहते हैं, तो साफ - साफ अपना कारणा बताकर मना कर सकते हैं। ऐसे माफ किजिएगा अभी मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं इस काम को पूरा कर सकूं।
दूसरा तरीका
अगर आपको मना करना है लेकिन आप मदद करना चाहते हैं, तो इसे ऐसे बोल सकते हैं - मुझे दुख है, मैं इस काम में मदद नहीं कर सकता, लेकिन आप किसी ओर से करवा सकते हैं।
विनम्रता से बोलना
जब आपको किसी से मना करना हो, तो सीधे और साफ शब्दों में ना कहने की बजाए। आप ऐसे कह सकते हैं मुझे दुख है, लेकिन मैं इसे नहीं कर पाऊंगा।
समय का कारण
अगर आपके पास समय नहीं है, तो इसे क्लियर शब्दों मेे बताएं। जैसे - अभी मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं इस काम को पूरा कर सकूं।
ईमानदारी से कहें
अगर आप मना कर रहे हैं, तो ईमानदारी और सच्चाई के साथ कहें। लोग ईमानदार जवाबों की रिस्पेक्ट करते हैं। मुझे सच में यह काम करने में कोई रुचि नहीं है, इसलिए मैं इसे नहीं कर पाऊंगा।
सोचने के लिए समय लें
अगर आपको तुरंत ना कहना मुश्किल लग रहा है, तो आप समय मांग सकते हैं। जैसे मैं इस पर सोचकर आपको बताऊंगा।
प्रभावी तरीका
जब आप ना कहें, तो सामने वाले की तारीफ कर सकते हैं ताकि उसे बुरा न लगे। जैसे मुझे आपका प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा, लेकिन अफसोस की बात है कि मैं इसमें हिस्सा नहीं ले पाऊंगा।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
घंटों पढ़ाई करना है बेवकूफी, जानें स्मार्ट स्टडी पैटर्न