प्री स्कूल के ये 7 स्किल हाई स्कूल में बनाएंगे सफल


By Priyanka Pal18, Sep 2023 11:26 AMjagranjosh.com

सफल आदतें

प्री स्कूल में बच्चे को सिखाए गए कुछ कौशल उन्हें हाई स्कूल तक सफल बना सकते हैं। ये 7 स्किल करेंगी आपके बच्चे की मदद जानिए कैसे -

आत्म निर्भर

बच्चे को प्री स्कूल में जाते समय उसे खुद जूते पहनने, साफ - सफाई रखने, होम वर्क और असाइमेंट जैसे काम के लिए आत्म निर्भर बनाएं।

सुनने की क्षमता

माता - पिता और शिक्षक द्वारा बच्चे को सिखाया जाना चाहिए कि उन्हें क्लास में प्रत्येक बात ध्यानपूर्वक सुननी चाहिए।

कम्यूनिकेशन स्किल

बच्चे प्री स्कूल में जाकर बात करना सीखते हैं। बचपन में सुनी गई कहानियों और दोस्तों से बातचीत कर बच्चों की कम्यूनिकेशन स्किल स्ट्रॉन्ग बनती है।

यूनिटी

प्री स्कूल में बच्चों को ऐसी ग्रुप एक्टिविटी करवानी चाहिए जिससे, उन्हें एकता में शक्ति होती है इसकी वैल्यू पता चल सके।

समय

बच्चों को समय के महत्व को समझाना और उसे सही तरीके से प्रयोग करना सिखाना बहुत जरूरी है।

बुद्धिमत्ता

बच्चों के साथ अक्सर पहेलियाँ, खेल और कल्पनाशील वाले खेल शामिल करें इससे बच्चों की बुद्धी मजबूत बनती है।

इमोशन समझना

अपनी और दूसरों की भावनाओं को पहचानने और समझने की क्षमता बच्चों में प्री स्कूल के समय से ही विकसित करना जरूरी है ताकि वह बड़ा होकर स्वार्थी न बनें।

Top 7 Habits That Are Secretly Damaging Your Brain!