By Priyanka Pal25, Dec 2024 05:07 PMjagranjosh.com
कई बार आपके सामने कुछ सिच्युऐशन ऐसी आ जाती हैं, जिनसे आप सामने वाले से यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि क्या वे आपके बारे में सोच रहा है या नहीं? इस बात का पता आप आगे बताए गए तरीकों से लगा सकते हैं।
आंखें देखें
आंखें इंसान से ज्यादा सच बयां करती हैं, ये बात आपको बेशक सुनी - सुनाई लगे। लेकिन साइकोलॉजी के अनुसार, नजर से देखें तो वाकई आंखें दिल का हाल बता ही देती हैं।
भौहें
कुछ लोग बातचीत के दौरान कई बार एक भौंह को ऊपर की ओर उठाते हैं। उनके भीतर सबसे बड़ा होने का भाव अधिक होता है।
पलक झपकाना
बहुत अधिक पलक झपकाना किसी की आदत हो सकती है। सामान्य स्थिति लोग बातचीत के दौरान अधिक पलकें तब झपकाते हैं जब वे बातचीत से दीगर किसी और विषय पर सोच रहे होते हैं।
अनजाने व्यक्ति की नजरें
कोई अनजान व्यक्ति आपको छिपकर देखे और आपके देखने पर वह नजरें चुरा ले तो वह आपमें रुचि ले सकता है। अगर आप किसी काम में व्यस्त हैं और पास में बैठे व्यक्ति की नजर आप पर या आपके काम पर है।
फ्लर्टिंग भरी नजर
कोई आप में रुचि ले रहा है यह अलग बात है लेकिन कोई आपसे सिर्फ फ्लर्ट करना चाहता है तो वह आपसे आइ कांटैक्ट बनाएगा और आपके देखने के बाद भी नजरें नहीं हटाएगा।
नजर मिलने
आमतौर पर को व्यक्ति जब बातचीत के दौरान नजरें मिलाकर कहता या सुनता है, इसका मतलब यह है कि वह आपकी बात को ध्यान से सुन रहा है या गंभीरता से अपनी बात कह रहा है।
ऐसी ही सॉफ्ट स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।