इन 7 सोशल रूल्स के बारे में जानिए


By Priyanka Pal17, Jul 2024 06:00 AMjagranjosh.com

7 सोशल रूल्स

आज जानिए कुछ ऐसे सोशल रूल्स के बारे में जिसके बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है। यह रूल्स आपको किसी के सामने शर्मिंदा नहीं होने देंगे।

1. सनग्लास पहनकर बात न करें

जब भी आप रास्ते में किसी से बात कर रहे हो तो, अपने सनग्लास उतारकर बात करें। ऐसा करने से आप सामने वाले को रिस्पेक्ट दे सकते हैं।

2. ऑफर

जब भी आपको कोई व्यक्ति कुछ खाने का ऑर्डर करने का ऑफर दे तो, ज्यादा महंगा ऑर्डर करने से बचें। इससे आपकी वैल्यू दूसरों के सामने चार गुना बढ़ जाती है।

3. फालतू बात में न पड़ें

जब तक कोई आपसे बात न करें तब तक आप बेवजह किसी से ना उलझें। किसी की बातों का जबरदस्ती आनंद लेना आपके खराब बिहेवियर को दिखाता है।

4. बोलते समय रखें ध्यान

आपका दोस्त कोई सीक्रेट अपना शेयर करता है तो उसे किसी और के सामने कहने से बचें। यह आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताता है।

5. रिस्पेक्ट देना

जब कोई आप पर गुस्सा हो तो, कोशिश करें कि आप बदले में अपना गुस्सा किसी पर ना निकालें। बल्कि ऑफिस में काम कर रहे सफाई कर्मियों की रिस्पेक्ट करें।

6. नीचा दिखाने से बचें

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के सामने अपनी महंगी चीजों का दिखावा करने से बचें। ऐसा करने से सामने वाला आपको घमंडी और दिखावा वाला व्यक्ति समझने लगता है।

7. सुनना

कोई आपसे अपनी प्रॉब्लम्स या कोई बात बता रहा होता है तो, उनकी बातों को ध्यान से सुनना सीखिए। ऐसा करने से आप ग्रेट पर्सन बनते हैं और सामने वाला आपकी रिस्पेक्ट करने लगता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

ये 7 स्किल सीखकर जीवन बनाएं आसान