बोर्ड एग्जाम में सक्सेस पाना है तो ये स्टडी गोल्स करें सेट
By Priyanka Pal03, Feb 2025 12:20 PMjagranjosh.com
स्टडी गोल्स करें सेट
बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए सही प्लानिंग और मेहनत जरूरी होती है। अगर आप सही तरीके से पढ़ाई करेंगे और कुछ अहम स्टडी गोल्स सेट करेंगे, तो सफलता पाना आसान हो जाएगा।
टाइम टेबल बनाएं
बिना टाइम टेबल के पढ़ाई करना समय की बर्बादी हो सकता है। एक सही प्लान से आप हर विषय को सही समय दे पाएंगे।
रोज पढ़ाई करें
अगर आप एग्जाम के दिनों में ही पढ़ाई करेंगे, तो सब कुछ याद रखना मुश्किल होगा। रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ने से दिमाग में चीजें लंबे समय तक रहती हैं।
कमजोर सब्जेक्ट पर फोकस
हर स्टूडेंट का कोई न कोई सब्जेक्ट कमजोर होता है। अगर आप उसे अभी से सुधार लेंगे, तो परीक्षा में परेशानी नहीं होगी।
रिवीजन
अगर आप सिर्फ नया पढ़ते रहेंगे और पुराने को भूल जाएंगे, तो एग्जाम में दिक्कत हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप पढ़ा हुआ याद बनाए रखने के लिए रिवीजन जरूर करें।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट देने से आपको परीक्षा पैटर्न की आदत हो जाएगी और टाइम को मैनेज करने में मदद मिलेगी।
हेल्दी लाइफस्टाइल
अच्छी सेहत के बिना अच्छी पढ़ाई करना मुश्किल है। मेंटली और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है।
कॉन्फिडेंस
अगर आपका कॉन्फिडेंस मजबूद होगा तो, एग्जाम में आपको घबराहट नहीं होगी और आप बेहतरीन तरीके से एग्जाम पर फोकस कर पाएंगे।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Tanmay Bhat Education: कितने पढ़े-लिखे हैं स्टैंड अप कॉमेडियन? जानिए