By Priyanka Pal01, Mar 2025 06:01 PMjagranjosh.com
स्टूडेंट का समय बर्बाद करने वाली आदतें
स्टूडेंट के जीवन में ऐसी कई चीजें होती हैं जो उनके समय को बर्बाद करती हैं। ऐसे में जानिए किन चीजों के कारण उनका समय बर्बाद होता है। जिस वजह से वह पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं।
सोशल मीडिया
स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान मोबाइल पर सोशल मीडिया, गेम्स या वीडियो देखने में लग जाते हैं ये चीजें उनका समय बर्बाद करती हैं। इससे आप बाकियों से पीछे रह जाते हैं।
काम को टालने की आदत
जब कोई स्टूडेंट जरूरी काम को बार-बार टालता रहता है, तो समय निकल जाता है और काम अधूरा रह जाता है।
गलत तरीके से पढ़ाई
बिना किसी प्लानिंग के पढ़ाई करने से न तो सही से समझ आता है और न ही याद रहता है। इसके लिए जरूरी है कि आप प्लानिंग के साथ पढ़ाई करने बैठें।
देर रात तक जागना
स्टूडेंट देर रात तक नहीं जागना चाहिए, उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि वे जल्दी सो जाएं। पर्याप्त नींद लेने से आपका दिमाग पढ़ाई से नहीं भटकता।
मल्टीटास्क
स्टूडेंट को हमेशा एक के साथ अनेको काम नहीं पकड़ने चाहिए। इससे पर पूरी मेहनत के साथ एक काम नहीं कर पाते। इसलिए एक काम को निपटाने के बाद दूसरा काम पकड़ना चाहिए।
निगेटिव थिंकिंग
निगेटिव सोचने से आपका दिमाग पढ़ाई पर नहीं लगता। ऐसे में आपको पॉजिटिव विचार अपनाने चाहिए। जिससे आपको पूरे फोकस और कॉन्फिडेंस के साथ किसी भी काम को कर पाएं।
चिंता
ज्यादा चिंता रखने से भी दिमाग स्थित नहीं रहता, ऐसे में आपको चिंता से मुक्त होकर काम पर फोकस और शांत दिमाग से पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।