क्या आपका बच्चा ज्यादा आलसी है? इन 7 तरीकों से करें मोटिवेट


By Priyanka Pal20, Jan 2025 01:55 PMjagranjosh.com

इन 7 तरीकों से करें बच्चे को मोटिवेट

क्या आपका बच्चा काम को पूरा करने के लिए नखरे करता है? ऐसे में जानिए उन्हें मोटिवेट करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में।

रूटिन

बच्चे से किसी भी काम को पूरा कराने के लिए एक रूटीन को फॉलो करवाएं। इसके लिए खाने, पढ़ाई, खेलने और सोने का समय तय करें ताकि बच्चे में अनुशासन आए।

छोटे-छोटे लक्ष्य

बच्चे के लिए छोटे और सरल लक्ष्य तय करें। हर लक्ष्य को पूरा करने पर उसकी सराहना करें ताकि वह मोटिवेट महसूस करे।

मोटिवेट करें

अपने बच्चे को डांटने या ताने देने से बचें, उसके छोटे-छोटे प्रयासों की तारीफ करें ताकि उनके अंदर कॉन्फिडेंट बना रहे।

बच्चे की पसंद

बच्चे से बात करके जानें कि वह किन कामों को करने में दिलचस्पी रखता है। उसकी पसंद के अनुसार काम करने के लिए उसे प्रेरित करें।

फिजिकल एक्टिविटी

आलस्य को दूर करने के लिए बच्चे को खेलने और आउटडोर एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करें। इससे उसका मनोबल बढ़ेगा और वह ज्यादा एक्टिव होगे।

रोल मॉडल

बच्चे के सामने खुद एक उदाहरण प्रस्तुत करें, यदि आप खुद एक्टिव और पॉजिटिव रहेंगे, तो बच्चा भी आपको देखकर प्रेरित होगा।

डिजिटल डिवाइस को सीमित

बच्चे के लिए टीवी, मोबाइल और वीडियो गेम्स के समय को सीमित करें। इसकी जगह उन्हें क्रिएटिव काम के लिए प्रेरित करें।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Bigg Boss 18: करन वीर मेहरा कितने पढ़े-लिखे हैं?