By Priyanka Pal17, Jan 2024 07:07 PMjagranjosh.com
बॉडी लैंग्वेज
किसी भी व्यक्ति से पहली बार मिलने पर, कहीं किसी से दोस्ती करने पर सामने वाले का व्यवहार जानने के लिए साइकालॉजिकल ट्रिक।
झुककर खड़े होना
जब कोई व्यक्ति सीधा खड़े हो तो उसमें आत्मविश्वास रहता है लेकिन यदि वे झुक कर खड़ा है तो इसका मतलब है कि वह डरा हुआ है।
सिर हिलाना
यदि सामने वाले व्यक्ति आपकी किसी बात से सिर हिला रहा है तो इसका मतलब यह है कि वे आपकी बात को ध्यान से सुन रहा है।
क्रॉस आर्म्ड
अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते हुए हाथों को क्रॉस किए खड़े होता है तो इसका अर्थ है कि सामने वाले व्यक्ति का माइंड ओपन नहीं है।
आंखों में आंखें डालना
अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करते वक्त नजरे चुराने की कोशिश करता है। तो इसका अर्थ है कि वे आपसे कुछ न कुछ छूट या फिर आपसे बात करने में जरा भी इंट्रस्टिड नहीं है।
स्माइल
अगर आपकी किसी बात से सामने वाला व्यक्ति मधुर स्माइल पास कर रहा है तो वे आपकी बातों को पसंद करता है।