JEE के बिना अब 12वीं पास भी पा सकते हैं IIT में एडमिशन
By Priyanka Pal2023-03-25, 13:01 ISTjagranjosh.com
12वींं पास स्टूडेंट-
अब आप IIT में जेईई परीक्षा न देकर भी कई अन्य परीक्षाओं के जरिये IIT मद्रास में प्रवेश पा सकते हैं।
IIT मद्रास की पहल -
मद्रास ने नई पहल करते हुए बैचलर्स इन साइंस कोर्स शुरू किया है आईआईटी मद्रास ने इसके लिए आवेदन भी मंगाए हैं।
आवेदन तिथि-
IIT मद्रास ने कोर्स 2023 के बैच के लिए छात्रों से 10 मई तक आवेदन मांगे हैं सबसे खास पहलू ये है कि इस कोर्स के लिए फीजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ ही पढ़ना जरूरी नहीं है।
किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं अप्लाई -
इस कोर्स के लिए बारहवीं में किसी भी स्ट्रीम के छात्र अप्लाई कर सकते हैं BS in Data Science and Applications कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को IIT मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
ऐसे मिलेगा प्रवेश -
इसमें JEE से भी प्रवेश मिलेगा रेगुलर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एक क्वालिफाइंग एग्जाम देना होगा जिसे पास करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।
11वीं पास छात्र -
IIT मद्रास की वेबसाइट के मुताबिक इस कोर्स में 11वीं पास कर चुके छात्र भी आवेदन कर सकेंगे लेकिन वो कोर्स को 12वीं पास करने के बाद ही ज्वाइन कर पाएंगे।
चार स्टेज में होगा कोर्स -
इसमें चौथी स्टेज क्लियर करने के बाद ही छात्र को बैचलर्स ऑफ साइंस की डिग्री दी जाएगी जिसमें स्टेज फाउंडेशन, डिप्लोमा, डेटा प्रोग्रामिंग और चौथी में Bsc की डिग्री दी जाएगी।
क्या IIT से कर सकते हैं MA ?
देश के ज्यादातर IIT से आप M.A.की पढ़ाई भी कर सकते हैं इसके लिए आपको HSEE यानि ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।
IIT दिल्ली के टॉप 50 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स वल्ड रैकिंग में हुए शामिल