CRPF Admit Card जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोडPrakhar Pandey


By Prakhar Pandey16, Feb 2023 12:05 PMjagranjosh.com

सीआरपीएफ परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका हैं। इन सिंपल स्टेप्स से कर सकते है डाउनलोड।

सीआरपीएफ एडमिट कार्ड &&सीआरपीएफ यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एडमिट कार्ड 15 फरवरी को जारी हो चुके हैं। सीआरपीएफ एएसआई और एचसी के एडमिट कार्ड को आप इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 1 &&सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://crpf.gov.in/ पर जाए।

स्टेप 2 &&होम पेज पर उपलब्ध भर्ती (Recruitment) की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3 &पेज खुलने के बाद सीआरपीएफ एएसाई और एचसी की लिंप पर दबाएं।

स्टेप 4 &&लिंक खुलने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालें। कैप्चा डालने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

डाउनलोड करें &&एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकलवा ले।

कब होगा पेपर &&यह परीक्षा 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक होगा ।

फॉर्मेट &हिंदी या इंग्लिश भाषा में 90 मिनट में 100 एमसीक्यू क्वेश्चन आएंगे। यह परीक्षा 90 मिनट की होगी।

Thank You For Watching

आज से शुरू हुए यूपी बोर्ड के एग्जाम, इन बातों का रखें ध्यान