AIMS एटीएमए का रिजल्ट ऐसे करे डाउनलोड
By Prakhar Pandey
03, Mar 2023 03:28 PM
jagranjosh.com
AIMS
AIMS यानी एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स ने 3 मार्च को एटीएमए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जानें कैसे करें डाउनलोड?
ATMA
एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA) ने फरवरी सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले atmaaims.com पर जाए।
होमपेज
होमपेज पर पहुंच ‘कैंडिडेट लॉगिन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल्स डालें
अगला पेज खुलते ही अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे एग्जाम कोर्स, पीआईडी और पासवर्ड डालें।
रिजल्ट
लॉगिन बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर डिस्पले होगा।
डाउनलोड करें
रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने सुविधानुसार अगर जरूरत समझें तो उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
पास हुए उम्मीदवार
एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए खुद को उपस्थित रखना होगा।
कब हुई थी परीक्षा?
एआईएमएस द्वारा एमबीए, पीजीडीएम, पीजीडीबीए, एमसीए समेत अन्य कोर्सों के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी को किया गया था।
Tips to Crack UGC NET in 1st Attempt
Read More