अंबानी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं। क्या आपको पता है अंबानी परिवार कितना पढ़ा लिखा हैं। चलिए आज हम आप बताते हैं आखिर कितनी पढ़ी लिखी अंबानी फैमिली।
मुकेश अंबानीबिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है, साथ ही &उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस में मास्टर्स किया है।
धीरूभाई अंबानी&&धीरूभाई अंबानी के पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने केवल 10वीं तक ही पढ़ाई की है।
नीता अंबानी&&मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।
आकाश अंबानी &अंबानी परिवार के बड़े बेटे ब्राउन&यूनिवर्सिटी&से&इकॉनोमिक्स&में&ग्रेजुएशन&किया है।
ईशा अंबानी &मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने अमेरिका&की&येल&यूनिवर्सिटी&से&ग्रेजुएशन&किया&है, साथ ही&उन्होंने&कैलिफोर्निया&के&स्टैनफोर्ड&बिजनेस&स्कूल&से&एमबीए&किया&है।
अनंत अंबानी &अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने भी बड़े भाई की तरह ही ब्राउन&यूनिवर्सिटी&से ग्रेजुएशन&किया है।