LIC ADO EXAM 2023 : हुआ बड़ा बदलाव, देखें तारीखेंPrakhar Pandey


By Prakhar Pandey08, Feb 2023 05:12 PMjagranjosh.com

LIC ADO परीक्षा की तारीखों में फिर बदलाव किया गया हैं। यह परीक्षा पहले 8 अप्रैल को होनी थी। जानिए नई तारीखें और परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट।

वेकेंसी&एलआईसी ने 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली हैं।

कहां करें आवेदन&इंटरेस्टेड और एलिजबल छात्र एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभी इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया चल रही हैं।

नई डेट&लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एडीओ यानि अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की एग्जाम की तारीख में बदलाव किया हैं। यह परीक्षा अब 8 अप्रैल की जगह 23 अप्रैल को होगी।

कैसे होगा चयन&एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट्स का इन&पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस&इस एप्लीकेशन को भरने के लिए कैंडिडेट को 750 रुपए देने होंगे। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रूपए रखी गई हैं।

कुल पद&इस भर्ती में लगभग 9400 पद निकाले गए हैं। जिसमें क्षेत्रीय, जोनल और सेंट्रल ऑफिस के पद शामिल हैं।

आवेदन की प्रक्रिया&भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 को शुरू हुई थी और 10 फरवरी 2023 को खत्म होनी हैं।

जरूरी डेट्स&एलआईसी एडीओ एग्जाम के एडमिट कार्ड 4 मार्च 2023 को जारी होंगे। 12 मार्च को प्रीलिम्स की परीक्षा होगी जबकि 23 मार्च को मेन एग्जाम होगा।

Thank you for Watching

Government Job : पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन