Government Job : पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्तीयां, ऐसे करें आवेदन&
By Priyanka Pal
08, Feb 2023 04:35 PM
jagranjosh.com
पंजाब पुलिस में भर्ती –पंजाब के पुलिस विभाग में नौकरियां निकली हैं योग्य उम्मीदवार 28 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन।
पदों का विवरण –1. कुल 288 पदों पर की जाएगी नियुक्ति।2. 144 सब इंस्पेक्टर जिला पुलिस कैडर के लिए।3. 144 SI पुलिस कैडर के लिए।
योग्यता –उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए।
सैलरी –हर महीने 35,400 रुपये सैलरी मिलेगी।
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन –पंजाब पुलिस SI भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा।
पहला चरण -कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी इसमें MCQ टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।
दूसरा चरण –शारीरिक मापतौल (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) आयोजित की जाएगी।
तीसरा चरण -दो चरणों की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
THANK YOU FOR &&&&&&WATCHING
KVS TGT Admit Card 2023 : यहां से करें डाउनलोड
Read More