AP Inter Result 2024: जारी हुआ रिजल्ट वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर करें चेक
By Priyanka Pal12, Apr 2024 11:00 AMjagranjosh.com
AP इंटर रिजल्ट 2024
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश की ओर से 1st और 2nd इयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जारी रिजल्ट उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल हुए छात्र
इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। आज छात्रों का इंतजार हुआ खत्म।
इन डिटेल्स के साथ करें
स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड रखें तैयार जिसमें, आपका नाम, हॉल टिकट, मार्क्स सिक्योर्ड, सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट के साथ अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें एपी रिजल्ट चेक
स्टेप 1 छात्र इंटरनेट ब्राउजर ओपन करें। AP रिजल्ट जांचने के लिए ऑफिशिल वेबसाइट bie.ap.gov.in' या 'examresults.ap.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2
स्टूडेंट होम पेज पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
स्टेप 3
लॉगिन करने के बाद छात्र मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
ऑफिशियल वेबसाइट
छात्र इन ऑफिशियल वेबसाइट examsresults.ap.nic.in, resultsbie.ap.gov.in, results.apcfss.in, bie.ap.gov.in या results.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसी ही बोर्ड रिजल्ट, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
अगर आपके पास है NCC का C सर्टिफिकेट तो जानिए फायदे