अगर आपके पास है NCC का C सर्टिफिकेट तो जानिए फायदे


By Priyanka Pal11, Apr 2024 05:54 PMjagranjosh.com

NCC यानी नेशनल कैडेट कॉर्प्स क्या आपके पास है NCC का सी सर्टिफिकेट अगर हां, तो आज जानिए आपको इस सर्टिफिकेट से कितने फायदे मिल सकते हैं।

सर्टिफिकेट

भारतीय सैन्य कैडेट कॉर्प्स जो कि स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। एनसीसी तीन तरह के सर्टिफिकेट देता है।

उच्च सर्टिफिकेट

जिसमें ए, बी और सी ग्रेड शामिल है और इसमें सर्वोच्च ग्रेड सी होती है। इस ग्रेड में भी ए,बी,सी आदि पॉइंट दिए जाते हैं, जिसमें सर्वोच्च सर्टिफिकेट सी एल्फा ए होता है।

ए और सी सर्टिफिकेट

ए से लेकर सी तक परीक्षा और ट्रेनिंग मुश्किल होती है। इसकी ट्रेनिंग पर भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर रहती है।

सी सर्टिफिकेट किसे मिलता है

यह सी सर्टिफिकेट उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने काफी मुश्किल पीटी एग्जाम को बी ग्रेड से पास किया हो। इसके बाद आपको इस सर्टिफिकेट से कई फायदे मिलने शुरू हो जाते हैं।

ए सर्टिफिकेट

इस सर्टिफिकेट को प्रदान करने वाले उम्मीदवार कंपनी सर्जेंट मेजर तक का पद हासिल कर सकते हैं। जबकि बी सर्टिफिकेट से जेयूओ और सी सर्टिफिकेट से कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर की पोस्ट पा सकते हैं।

सी सर्टिफिकेट

एनसीसी के सी सर्टिफिकेट प्राप्त छात्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों के अलावा विभिन्न सरकारी नौकरियां पाने में आसानी रहती है। सी सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद उम्मीदवारों को सोल्डर जीडी कैटेगरी और सोल्टर टेक में 10 फीसदी अंक का फायदा होता है।

एयरफोर्स

वहीं नेवी और एयरफोर्स की नियुक्ति में भी इसका फायदा होता है। एयरफोर्स में 5 अंक, बीएसएफ में 10 अंक का फायदा मिलता है। उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में एडमिशन में भी एनसीसी से मिले सर्टिफिकेट का बहुत महत्व है।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

बच्चों की गलती पर उन्हें कैसे सिखाएं कि न पड़े नेगेटिव असर?