फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


By Priyanka Pal24, Jan 2024 01:34 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी

विभिन्न विभागों में 60 पद और हायक वन संरक्षक के 14 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 18 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐज लिमिट

फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम में शामिल होने के लिए 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

करेक्शन

संबंधित भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। करेक्शन के लिए 22 जनवरी से 20 फरवरी तक का समय दिया जाएगा।

एग्जाम

परीक्षा दो शिफ्ट होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी।

सैलरी

उम्मीदवार का सिलेक्शन होने पर हर महीने सैलरी के तौर पर 1,77,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगिरी के लिए 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। एमपी स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2024 का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। मेन पेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।

झारखंड कॉन्स्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन हुआ शुरू