चिंताओं को अलविदा करने का तरीका, विकास दिव्यकीर्ति से जानें
By Priyanka Pal03, Dec 2024 06:00 AMjagranjosh.com
दृष्टि IAS के फाउंडर सर विकास दिव्यकीर्ति से जानिए जिंदगी में चिंताओं को अलविदा करने के मूलमंत्र के बारे में। व्यर्थ की चिंताएं कैसे आपका समय और करियर बर्बाद करती हैं और क्यों उन्हें छोड़ देना ही बेहतर होता है।
चिॆताओं को दूर करें
व्यर्थ की चिंताओं में समय देने से अच्छा है कि आप उसे में ध्यान लगाएं जिसमें आप बेहतर हैं, या जिस में भी आप बेहतर कर सकते हैं। किसी भी चिंता को तभी दूर किया जा सकता है जब आप बिजी रहना शुरू कर दें।
बेहतर बनाएं
अपनी कमजोरी पर समय रहते काम करें जिससे कि आप अपना पूरी समय सही काम लगा सकें। खुद की पर्सनैलिटी को निखारने का काम करें, जिससे कि आप आने वाले समय में कुछ अच्छा कर सकें।
झुकना
अगर आप किसी के सामने झुकना नहीं चाहते तो इससे अच्छा है कि आप खुद की पर्सनैलिटी इतनी मजबूत करें और ऐसे कामों में लगाएं जिस में काम दिलचस्पी रखते हैं।
खुद से उम्मीद
समाज के दवाब में आकर खुद पर प्रेशर डालना कम करें, ये आप मेडिटेशन और हल्की फुल्की एक्सरसाइज से कर सकते हैं। काम ज्यादा करने की कोशिश करें लेकिन समाज के दवाब में आकर नहीं खुद की क्षमताओं के आधार पर।
Give Up मत करो
अगर आपसे UPSC नहीं हुआ तो उसे Let go करो, कुछ और करो लेकिन कुछ भी ना करके Give Up मत करो। ऐसे काम को करो जिससे आपको खुशी मिलती है।
नॉलेज
किताबों से पढ़कर खुद पर काम करो, दूसरी की असफलताओं से सीखो, भीड़ का हिस्सा मत बनो, जो दुनिया कहती है उसे फॉलो मत करो। अपनी एक नई और अनोखी पहचान बनाने का प्रयास करो।
एक्टिविटी में हिस्सा लो
कॉलेज की क्लासेस में आप ज्यादा ज्ञान हासिल नहीं कर सकते, जितना ज्ञान दोस्तों के साथ कैंटिन में बैठकर, दूसरी एक्टिविटी में भाग लेकर और मंच पर बोलकर हासिल कर सकते हो।
ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
विक्रांत मैसी के ये विचार, कभी नहीं होने देंगे निराश