विक्रांत मैसी के ये विचार, कभी नहीं होने देंगे निराश
By Priyanka Pal02, Dec 2024 05:38 PMjagranjosh.com
विक्रांत मैसी के विचार
टीवी धारावाहिकों से बॉलीवुड में अभिनय करने के लिए एक्टर विक्रांत मैसी को जाना जाता है। आज जानिए उनकी सफलता का राज, जिससे आप भी प्रेरणा लेकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।
पुरस्कार
विक्रांत मानते हैं कि मान्यता अपने आप में एक पुरस्कार है। इसे किसी भी तरह की प्रशंसा, चाहे वे छोटा सा शब्द ही क्यों न हो, महत्वपूर्ण है।
महिलाएं
विक्रांत मैसी का मानना है, महिलाएं पुरुषों की तुलना में कहीं ज्यादा दयालु, सहानुभूति रखने वाली, संवेदनशील और भावुक होती हैं।
सरहाना
जब आपके काम की सरहाना की जाती है तो आपको सचमुच बहुत खुशी, आभार और कृतज्ञता का अहसास होता है।
ध्यान
मैं एक समय में बहुत सारे काम नहीं कर सकता। किसी भी व्यक्ति अगर किसी काम में कुछ बेहतर करना है तो एक काम को ही ध्यान लगाकर करें।
असली भारत
मैं मुंबई – दिल्ली को भारत नहीं मानता, यूपी बिहार की जमीनी विविधता ही असली भारत है।
आभारी
विक्रांत खुद बताते हैं कि मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए मैं ईश्वर का बहुत आभारी हूं।
तर्कहीन लोग
हमारा समाज पाखंडियों और तर्कहीन लोगों से भरा पड़ा है।
ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
अंकुर वारिकू के अनुसार, इन 7 तरीकों से करें जिंदगी में बड़े बदलाव