By Priyanka Pal03, Apr 2024 06:30 AMjagranjosh.com
सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आजकल काफी एक्टिव दिख रही हैं। ऐसी चर्चा भी हो रही है कि वे दिल्ली के सीएम की कुर्सी संभाल सकती हैं। आगे जानिए सुनीता केजरीवाल कितनी पढ़ी लिखी हैं?
एजुकेशन
सुनीता केजरीवाल काफी पढ़ी लिखी हैं, उन्होंने जुलॉजी से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है। उनके पास जूलॉजी में मास्टर डिग्री है।
यूपीएससी
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा दी। जिसमें वह सिलेक्ट भी हुई उसके बाद उन्होंने IRS यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस ज्वॉइन कर ली।
आईटी विभाग
सुनीता साल 1994 बैच की भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी रही और 22 साल तक आयकर विभाग में अपनी सेवा दी।
भोपाल ट्रेनिंग
कहा जाता है कि भोपाल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान सुनीता की मुलाकात 1995 बैच के आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल से हुयी थी।
आईटी आयुक्त
सुनीता केजरीवाल ने साल 2016 में आईटी विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। उन्होंने आखिरी बार दिल्ली में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) में आईटी आयुक्त के रूप में कार्य किया।
अभियान में रहीं शामिल
सुनीता केजरीवाल को इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन, आम आदमी पार्टी के गठन और उसके बाद के चुनाव अभियानों के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया है।
पॉलिटिक्स
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जब केजरीवाल ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, तब सुनीता ने कार्यालय से लंबी छुट्टी ले ली थी। इस तरह जहां वे पहले थोड़े समय के लिए पति के साथ पॉलिटिक्स में एक्टिव रहती थीं, वहीं नौकरी छोड़ने के बाद वे पूरी तरह उनके सपोर्ट में आ गईं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
IPL डेब्यू में धूम मचाने वाले मयंक यादव के बारे में जानिए