होशियार बच्चे किस समय पढ़ते हैं? जानें


By Priyanka Pal08, Sep 2023 04:44 PMjagranjosh.com

टॉपर्स किस समय पढ़ते हैं -

ज्यादातर टॉपर्स सुबह जल्दी उठकर पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि इससे किसी भी चीज को याद करना आसान हो जाता है।

टाइम टेबल -

समय सारिणी के जरिए व यह सुनिश्चित करते हैं कि उन्हें क्या पढ़ना है और किस टॉपिक को कितना समय देना है।

योजना -

इसके उपयोग से किसी भी बच्चे के लिए यह समझना आसान हो जाता है कि एग्जाम के दौरान किन विषयों को महत्व देना जरूरी है।

फोकस -

टापर्स कभी भी हवा बाजी करके नहीं पढ़ते बल्कि वे बहुत ही फोकस के साथ एक - एक शब्द को समझकर पढ़ना पसंद करते हैं।

रीविजन -

एग्जाम के समय अधिक मेहनत ना करनी पड़े इसके लिए टॉपर्स अपना रीविजन पूरा करने योजना पहले से ही बनाकर रखते हैं।

प्राथमिकता -

टॉपर्स की प्रायोरिटी में वह विषय हमेशा टॉप पर रहते हैं जिसमें उनका स्टेमिना सबसे कम होता है।

ब्रेक -

जहां एवरेज विद्यार्थी पास होने के उद्देश्य से पढ़ता है तो वहीं एक टॉपर किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं करता उसका मकसद टॉप करना होता है।

जल्दी सीखना -

टॉपर्स हमेशा क्लास में पढ़ाई गई टीचर्स की बात को याद रखने के अलावा अपने खुद के बनाए हुए नोट्स तैयार रखते हैं।

तनाव कम लेना -

हमेशा अपना सिलेबस समय से पूरा करने वाले टॉपर्स को किसी भी चीज की चिंता कम रहती है। वह बिना तनाव के साथ काम करना पसंद करते हैं।

कमजोर बच्चों में होती हैं ये 10 आदतें, ऐसे करें सुधार