इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”
By Gaurav Kumar07, Oct 2022 12:11 PMjagranjosh.com
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”2015 UPSC बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर का जन्म कश्मीर के अनंतनाग में हुआ. यह दूसरे कश्मीरी टॉपर हैं जिन्होंने UPSC की परीक्षा में टॉप किया. इनसे पहले 2009 में शाह फैसल ने परीक्षा टॉप की थी.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”अतहर आमिर का नाम देश के सबसे हैंडसम IAS ऑफिसर में भी टॉप पर ही आता है.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”अतहर को अपने ही बैच की फर्स्ट टॉपर टीना डाबी से मोहब्बत हो गयी थी और दोनों ने वर्ष 2018 में शादी कर ली.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”लेकिन इन दोनों का यह रिश्ता ज़्यादा लम्बे समय तक नहीं चल पाया और महज़ 2 साल बाद ही इन दोनों ने आपसी सहमती से तलाक ले लिया.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”टीना से तलाक के बाद अतहर ने महरीन क़ाज़ी का हाथ थामा . महरीन कश्मीर की ही रहने वाली है और पेशे से डॉ हैं.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”अतहर और महरीन ने 1 अक्टूबर को श्रीनगर में एक ग्रैंड सेरेमनी में निकाह कर अपना रिश्ता मज़बूत किया.
इन वजहों से बने रहते हैं &IAS अतहर आमिर “talk of the town”Also read&
Chola Dynasty: चोल वंश क्यों बना सबसे लम्बे समय तक राज करने वाला साम्राज्य