रेल सफर को आसान कर सकता है ATVM कार्ड, जानें
By Arbaaj
26, Feb 2023 03:42 PM
jagranjosh.com
एटीवीएम कार्ड
एटीवीएम एक कार्ड होता है जो भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया जाता हैं। इस कार्ड के विभिन्न लाभ हैं।
कहां मिलता हैं
अगर आप इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो किसी भी रेलवे स्टेशन पर स्थित अनारक्षित टिकट जाना होगा।
कीमत
इस एटीवीएम कार्ड को बनाने के लिए आपको 70 रुपये का भुगतान करना होगा। 50 रुपये सिक्योरिटी और 20 रुपये सफर के लिए होते हैं।
रिचार्ज
एटीवीएम कार्ड में रिचार्ज की बात करें तो आप इस कार्ड में 50 रुपये से लेकर 9500 रुपये तक करा सकते हैं।
बोनस
इस एटीवीएम कार्ड पर बोनस भी मिलता हैं। साल में तीन प्रतिशत का बोनस मिलता हैं।
टिकट
इस एटीवीएम कार्ड की मदद से आपको टिकट के लिए लंबी लाइन में नही लगाना पड़ेगा आप सीधे एटीवीएम मशीन से टिकट निकल सकते हैं।
एडिशनल चार्जइस
एटीवीएम कार्ड के इस्तेमाल से आप बिना किसी एडिशनल चार्ज के टिकट पा सकते हैं।
Expressway , Highway और Freeway में क्या है अंतर?
Read More