आप रोजाना सड़को पर सफर करते हैं लेकिन आपको पता होता हैं क्या आप जिस सड़क पर चल रहे हैं, उसे क्या बोला जाता हैं।
इस्तेमाल
लोग अक्सर सफर के दौरान एक्सप्रेस-वे और हाईवे का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन क्या फ्रीवे का इस्तेमाल करते सुना हैं।
अंतर
एक्सप्रेस-वे हाईवे, और फ्रीवे तीनो होते तो सड़क ही परंतु इन तीनों के बीच में काफी अंतर होता हैं।
एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे की सड़क हो हाई लेवल पर बनाया जाता है ताकि इस पर तेज रफ्तार वाली गाड़ियां आसानी से चल सके।
हाईवे
हाइवे सड़कें सामान्य सड़कों की तुलना में ज्यादा चौड़े होते हैं और महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है। यह सड़क 2 लेन या 4 लेन की होती हैं।
फ्रीवे
आपने हाईवे और एक्सप्रेस-वे दोनों को बोलचाल की भाषा में यूज किया होगा पर फ्रीवे का शायद ही किया हैं। फ्रीवे इन सड़कों को कहा जाता हैं जिनकी बनावट काफी चौड़ी होती हैं।