ओवरथिंकिंग से प्रोफेशनल लाइफ पर होता है बुरा असर, मन को ऐसे करें शांत


By Mahima Sharan28, Apr 2024 12:43 PMjagranjosh.com

आज के समय में लोगों में तनाव बढ़ते जा रहे है। इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यह तनाव हमारे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं।

ओवरथिंकिंग की आदत

ज़्यादा सोचना एक आम आदत है, जो तनाव, चिंता और निर्णय लेने में असमर्थता का कारण बन सकती है। हम सभी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि जिंदगी आसान नहीं है, चाहे वह प्रोफेशनल स्तर पर हो या निजी जिंदगी में।

ये टिप्स आएंगे काम

जब हम जरूरत से ज्यादा सोचते हैं तो हम अपनी खुशियों को खत्म कर रहे होते हैं। ऐसे में अगर आप ओवरथिंकिंग से बचना चाहते हैं तो इन टिप्स को आजमाएं। जब भी तनाव महसूस हो तो कुछ काम करने से अच्छा महसूस करेंगे

माइंडफुलनेस तकनीकों

माइंडफुलनेस तकनीकों का अभ्यास करने से आपको वर्तमान में रहने और अधिक सोचने से बचने में मदद मिल सकती है। ध्यान, गहरी सांस लेने के व्यायाम और अन्य आपके दिमाग को शांत करने और इसे अत्यधिक विश्लेषण में भटकने से रोकने में मदद करने के लिए बहुत अच्छे हैं।

जिससे आपको अच्छा लगे

वह काम करें जिसमें आपकी रुचि हो। इससे भी आप अपनी ओवरथिंकिंग पर काबू पा सकते हैं। इससे आपका फोकस बना रहेगा। साथ ही ज्यादा सोचने की बजाय निर्णय लेने पर विचार करें। पुराने मुद्दों पर बार-बार विचार करने से कोई समाधान नहीं है।

सेल्फ केयर

वहीं, जब आप अकेलापन महसूस करते हैं तो खुद की देखभाल का सहारा लेने लगते हैं। यह आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प है। आप चाहें तो सामाजिक कार्यों का भी हिस्सा बन सकते हैं।

दोस्तों के साथ समय

इसके अलावा इस दौरान अपने दोस्तों और परिवार से ज्यादा जुड़े रहें। इस पर काबू पाने के लिए यह तरीका आपके लिए बेहद आसान होगा।

एक्सरसाइज करें

योग या एक्सरसाइज करने से हमारे शरीर से हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं। जिससे हम तनाव से दूर होते हैं। साथ ही पॉजिटिव सोच पाते हैं।

ये टिप्स आपको तनाव से निकलने में मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

अब मिनटों में याद होगा सब कुछ, रटने की नहीं पड़ेगी जरूरत