बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने 10वीं में किया कमाल, स्कोर किए इतने प्रतिशत
By Priyanka Pal16, May 2024 12:30 PMjagranjosh.com
हर्षाली मल्होत्रा
सलमान खान की हिट फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी के किरदारा से पॉपुलर होने वाली बाल कलाकार ने लोगों को काफी प्रभावित किया है।
एजुकेशन
हर्षाली मल्होत्रा ने इस साल CBSE बोर्ड क्लास 10 पास की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करते हुए उन ट्रोलर्स को जबाव दिया है, जो उन्हें पढ़ने के लिए बोलते थे।
पास परसेंटेज
फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी के किरदार से पॉपुलर हुई हर्षाली मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसने अपनी परीक्षा में 83% अंक हासिल किए।
पढ़ाई और हॉबीज़ में संतुलन
हर्षाली ने कैप्शन में बताया कि वे अपनी कथक क्लास, शूट्स और स्टडीज़ के बीच सही संतुलन बनाने में कामयाब रही। उन्होंने क्लास 10 बोर्ड में 83 प्रतिशत स्कोर किया।
उम्मीद
हर्षाली ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ 80 प्रतिशत की उम्मीदव थी। लेकिन उन्होंने अपनी अपेक्षाओं से ज्यादा स्कोर किया है। जिससे वह काफी खुश हैं।
स्टडी टाइम
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कथक करना अच्छा लगता है और वह साथ में पढ़ाई भी कर रही हैं। हर्षाली ने कहा वह सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई करती थीं और शनिवार, रविवार वह कथक सीखती थीं।
मोटिवेशन
हर्षाली ने अपने मार्क्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहते थे।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।